New Ad

प्रादेशिक सेवा योजन कार्यालय में  ऑन लाइन रोजगार मेला 28 जुलाई को

0

कानपुर : प्रादेशिक सेवा योजन कार्यालय जी. टी. रोड़ में  ऑन लाइन रोजगार मेले का आयोजन 28 जुलाई को किया गया है जिसमें 757  रिक्तियों  हेतु आठ कंपनियां प्रतिभाग करेगी।  यह जानकारी प्रादेशिक सेवा योजन कार्यालय के सहायक निदेशक ( सेवा) एस. पी. द्विवेदी ने दी ।  उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं वह सेवा योजन विभाग के वेब पोर्टलsewayojan.up.nic.in पर माध्यम से अपना पंजीयन कर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कंपनी का चयन कर 27 जुलाई तक सिर्फ वेब पोर्टल के माध्यम  से  ऑन लाइन ही आवेदन कर सकते हैं ।  कंपनियों द्वारा आनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी।  अभ्यर्थी अपना मोबाइल फोन  ऑन रखे ।

उन्होंने बताया कि जिन पुरुष व महिलाओं की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक तक है तथा जिनकी आयु 18 वर्ष  से 45 है  वह पुरुष और महिलाएं  8500 से ₹15000 प्रति माह वेतन मान पर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, बीडीएम एवं टीम लीडर, ट्रेनर ,कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट ,सीसीई, हेल्पर ,साइट इंचार्ज, प्रोजेक्ट मैनेजर, सुपरवाइजर, स्टोर कीपर , मार्केटिंग मैनेजर,  टीम मैनेजर सेल्स मैनेजर आदि पदों हेतु अपनी  चुनी हुई कंपनी में आवेदन कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में  धर्म गिरी हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पंकज इंटरप्राइजेज, मगध एग्रो टेक जौनपुर ,शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड,  टेस्को रिनेवल  एनर्जी सॉल्यूशन, कल्याणी जी  पावर, स्मार्ट टच इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, लाइव प्योर कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। मेला प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑन लाइन आवेदन पत्र 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.