New Ad

सरदार वल्लभ भाई पटेलकी145वीं जयती पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

0

लखनऊ : लौह पुरुष के नाम से मशहूर देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 145वीं जयती है इस दिन को पूरे देश &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8216;राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्री तथा वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे

इससे पहले जीपीओ पार्क में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया मुख्यमंत्री योगी ने कहा मुख्यमंत्री कहा कि भारतीय गणराज्य को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष, कुशल प्रशासक, अद्भुत संगठनकर्ता, भारत के प्रथम गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। आपका त्यागमय जीवन &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8216;एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखंड भारत&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8217; के निर्माण हेतु एक महान प्रेरणा है&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8230;

Leave A Reply

Your email address will not be published.