New Ad

राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने BJP पर किया जुबानी वार

0 39

लखनऊ: राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है। इस मौके पर राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन हुआ । सपा मुखिया अखिलेश यादव इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें। अखिलेश यादव ने राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जुबानी वार किया है

अखिलेश यादव ने कहा आज डॉ.राममनोहर लोहिया जी को याद कर रहे हैं, समाज के अंदर हर तरह का भेदभाव खत्म हो, महंगाई,बेरोजगारी समाजवादी पार्टी खत्म कर सकती है, समाजवादी पार्टी का विकास दिख रहा है, JPNIC के आगे बीजेपी का विकास फीका है, बीजेपी नफरत फैला रही है

इसी कड़ी में उन्होनें आगे बोला बीजेपी भेदभाव की राजनीति कर रही, आजादी दिलाने में सबका साथ था, सभी लोगों ने मिलकर देश को आजाद कराया था, इंडिया गठबंधन वैसे ही है जैसे पहले था, इंडिया और PDA चलता रहेगा ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.