
लखनऊ: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कई कार्यक्रमों के आयोजन हुए इसी क्रम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ जंक्शन एनईआर पर शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिली। देश की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की मनमोहक तस्वीर लोग अपने फोन के कमरे में कैद करते हुए दिखाई दिए
राष्ट्रीय ध्वज को तीन रंगों की रोशनी से सजाया गया। मंगल कार्यालय लखनऊ एनईआर और हेरिटेज इंजन की सुंदर 3 रंग प्रकाश व्यवस्था की एक आकर्षक झलक गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देखने को मिली कल देश भर में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस का त्योहार। भारतीय रेलवे की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगह-जगह पर देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन।