New Ad

शासन के निर्देश पर गोशाला में की गयी अलाव की व्यवस्था।

0
फतेहपुर 84/उन्नाव : करीब एक सप्ताह पूर्व उन्नाव कलक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने गोशालाओं में संरक्षित मवेशियों के रखरखाव के संबंध में सम्बन्धितों के साथ बैठक कर ठंड से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए थ उन्होंने बैठक में वर्तमान समय में सर्दी का प्रकोप बढ़नें तथा गोवंशों को शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए गोशालाओं में चारा,भूसा,पानी,शेड,अलाव,तिरपाल, जूट के बोरे (झूल)आदि की व्यवस्था करानें के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।इसी क्रम में ब्लाक फतेहपुर 84 अन्तर्गत कठिघरा ग्राम पंचायत की गोशाला में गोवंशों को सर्दी के प्रकोप से सुरक्षित रखनें के लिए तिरपाल एवं अलाव आदि की व्यवस्था ग्राम प्रधान कुलदीप कुमार द्वारा की गयी।वहीं क्षेत्र की कई अन्य गोशालाओ में भी अलाव की व्यवस्था की गयी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.