कुशीनगर: अष्टम आयुर्वेद दिवस व धनवंतरी जयंती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रामभरोस गुप्ता एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली विकास भवन से निकलकर जगह-जगह में मार्ग में रूक कर आयुर्वेद के विषय में जनमानस को जागरुक करते हुए सुभाष चौक पडरौना होते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय पडरौना पहुंची।
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रामभरोस गुप्ता द्वारा अष्टम आयुर्वेद दिवस और धन्वंतरि जयंती के अवसर पर भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा गोष्ठी में डॉक्टर संत राम मौर्य द्वारा भगवान धन्वंतरि के विषय में तथा आयुर्वेद के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए लोगो को आयुर्वेद और उसकी उपयोगिता के प्रति जागरूक किया ।
इस अवसर पर डॉ रामभरोस गुप्ता ने अष्टम आयुर्वेद दिवस की थीम हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद पर विशेष प्रकाश डालते हुए दैनिक जीवन में आयुर्वेद के उपयोग तथा योग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सबसे महत्वपूर्ण पहलू है इस दृष्टि से संतुलित जीवनशैली, उचित खान-पान लेना और व्यायाम करना स्वस्थ्य जीवन के लिए बहुत जरूरी है।आयुर्वेद का उपयोग शुरू से होता आ रहा है और योग से शरीर निरोग एवं चुस्त दुरुस्त रहता है। व्यक्ति स्वस्थ जीवन जीता है।
इस अवसर पर डॉक्टर श्याम बिहारी ने कहा कि इस रैली एवं गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य और विषय आम जनमानस को आयुर्वेद पद्धति के प्रति जागरूक करना है। आयुर्वेद पद्धति अपना कर आप स्वयं को निरोग बना सकते है।
इस अवसर पर प्रांतीय आयुर्वेद चिकित्सा संघ शाखा कुशीनगर के अध्यक्ष डा0 श्याम बिहारी, आयुष चिकित्साधिकारी, कार्यालय फार्मासिस्ट , योग प्रशिक्षक तथा कार्यालय के लिपिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Citizen Voice, Correspondent, Lucknow