
रक्षा बन्धन के पर्व पर उत्तर प्रदेष कांगे्रस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के लखनऊ स्थित आवास पर गृृह जनपद प्रतापगढ़ पहंुॅचकर रक्षा सूत्र बंधवाया ।
लखनऊ: रक्षा बन्धन के पर्व पर उत्तर प्रदेष कांगे्रस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के लखनऊ स्थित आवास पर गृृह जनपद प्रतापगढ़ सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं ने पहंुॅचकर रक्षा सूत्र बंधवाया ।
अधिवक्ताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक आराधना मिश्रा मोना को रक्षा बन्धन पर विकास तथा अमन व शांति और जनहित में उनके संघर्षो के प्रति अनवरत सहयोग बनाये रखने का बचन दिया, वहं कांगे्रस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रक्षा बन्धन पर भाइयों से सद््भावना तथा विकास के सुदीर्घ उनके मिषन में सहयोग बनाये रखने का साथ मांगा ।
वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना के आवास बृृजेष धाम पर पुरुर्षोत्तम माह एवं श्रावण माह को लेकर साठ दिनों से प्रति दिन होने वाले रुद्राभिषेक मे भी कार्यकर्ता शामिल हुये ।
समाज सेवी पं. बृृजेष मिश्र, ए.आई.एम.टी के निदेषक अम्बिका मिश्र, राघव मिश्र व नन्दजा ने विधायक आवास पर पहंुॅचे लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया । इस मौके पर आल इंडिया रूरल बार एसोषिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाष शुक्ल, प्रतापगढ़ संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेष, हाईकोर्ट अवध बार एसोसिएषन के पूर्व महामंत्री राम सेवक त्रिपाठी, अधिवक्ता आनन्द त्रिपाठी, अरुण पाण्डेय, रोहित शुक्ला आदि मौजूद रहे ।