New Ad

समाधान दिवस पर नायाब तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

दिवस में आयी तीन शिकायत दो का निस्तारण

0
कदौरा (जालौन) कदौरा थाने में समादान दिवस नायाब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिनके द्वारा फरियादियों की समस्याओ को सुना गया।एव समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारी व लेखपाल को निस्तारण के निर्देश दिए गए। ज्ञातव्य हो कि कदौरा थाने में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे नायाब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा समस्याओ को बिंदुवार सुना गया जिसमें अलग अलग गांवो से आये फरियादियों द्वारा राजस्व सम्बन्धित वाद विवाद अंतर्गत शिकायते प्रस्तुत की गयी जिसमे अधिकारी द्वारा 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए अन्य समस्याओ पर सम्बन्धित लेखपाल व पुलिस अधिकारी को जांच निस्तारण कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 3 शिकायतें प्रस्तुत की गई जिसमें चतेला कदौरा आदि ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण खेत मे जबरन मेड सम्बन्धित शिकायत दी गयी जिसे अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवता पूर्वक निदान करें एव शिकायत की जांच निरीक्षण कर वास्तविकता के आधार पर आख्या दे। मौके पर थाना प्रभारी उमाकांत ओझा उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद उदयपाल उपनिरीक्षक दामोदर उपनिरीक्षक  सहित स्टाप व समस्त लेखपाल राम सिंह एव मंडल अध्यक्ष जगत नारायण सेवाराम पाल प्रधान वीर सिंह व नगर पंचायत कर्मी भारत व अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.