चीन : एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप गया है। यहां शनिवार सुबह आधे घंटे के अंदर ही दो बार झटके महसूस किए गए। हालांकि, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं मापी गई। पहला भूकंप 4.6 तो दूसरा 4.7 तीव्रता का रहा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुबह 6:58 मिनट पर जैंगगाय से 87 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया तो वहीं 7:24 मिनट पर शाचे शहर से 92 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 4.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।