
लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर देखने को मिला आग का विकराल रूप। आशियाना स्थित खजाना मार्केट के सामने बने केके कांपलेक्स में लगी भीषण आग। दूसरी मंजिल पर बने कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग। आग का धुआं देख स्टोर के कर्मचारियों को निकाला गया बाहर ।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां ।लगातार बढ़ती जा रही है आग की लपटें ।
आग का विकराल रूप देख दमकल की और गाड़ियों को बुलाया गया। आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला।