
बहराइच : प्रभागीय वनाधिकारी कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग आकाशदीप वधावन के कड़े निर्देशों के बावजूद बाघ संरक्षण क्षेत्र व अवैध कटान को लेकर वन बर्जित क्षेत्र में गस्त कर रहे वन कर्मियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, पूछ ताछ में पाया की यह व्यक्तिराम यसवन्त पुत्र नयन प्रजापति निवासी सुजौली थाना सुजौली अवैध रूप से वन से जड़ी बूटी को एकत्रित कर 30 टाट की बोरियो में डाल पिकअप वाहन में भर तस्करी के लिए कैलाशपुरी मार्ग पर ले जा रहा था, जिसको वन विभाग की टीम ने धर दबोचा, गिरफ्तार करने वाले टीम में वन दरोगा राधे श्याम,वन दरोगा अनिल कुमार, वन रक्षक शिव कुमार शर्मा, व वन रक्षक अब्दुल सलाम मौजूद रहे l