New Ad

फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार 

0 162

कानपुर : ग्वालटोली चौराहे पर सोमवार देर रात हुई फायरिंग में पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता के घर छापेमारी कर दोनाली बन्दूक और दो पिस्तौल कब्जे में ले ली। फायरिंग के आरोपी अधिवक्ता के भतीजे हैप्पी यादव को

चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव की तहरीर पर अधिवक्ता, उसके भतीजो और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्वालटोली इंस्पेक्टर केके दीक्षित ने बताया कि अहिराना निवासी अधिवक्ता दुर्गेश यादव,भतीजे हैप्पी और दोस्त जानू बाजपाई सहित कई साथियो के साथ चौराहे पर खड़े थे,वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे। शराब पीने वालो से अधिवक्ता के किसी बात से विवाद हो गया। तैश में अधिवक्ता की हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान आरोपित मौके से भाग निकले। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है बाकी कि तलाश मैं दबिश दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.