New Ad

10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त  गिरफ्तार

0

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी  : आबकारी विभाग ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। थाना सफदरगंज में धारा 60 एक्ट में मुकदमा पंजीकृत भी करवाया गया। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक सिरौलीगौसपुर विजय कुमार सिंह हमराह अजीत कुमार सिंह कांस्टेबल रविकांत महिला कांस्टेबल माधुरी तिवारी व थाना सफदरगंज पुलिस टीम के साथ मुखबिर की खास सूचना पर ग्राम मुस्काबाद में एक घर से 10 लीटर कच्ची शराब बेचने के लिए जा रही महिला अभियुक्ता के पास से कच्ची शराब आबकारी टीम व पुलिस ने बरामद किया है।

आबकारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की ग्राम मुस्काबाद में एक महिला कच्ची शराब लेकर जा रही है।महिला कांस्टेबल द्वारा दबिश देकर महिला को पकड़ लिया गया पकड़ी गयी महिला से महिला कांस्टेबल ने कड़ाई से पूछताछ किया तो महिला ने अपना नाम कांति रावत पत्नी रघुनाथ रावत निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज बताया।अभियुक्ता से कच्ची शराब के संबंध में अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने में असफल रही। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने ठेका देसी शराब रोहिल्ला नगर मरकामऊ टिकुरी सहित करीब आधा दर्जन शराब की दुकानों पर छापा मारकर जांच किया।

इस संबंध में आबकारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि ठेका शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग के द्वारा बराबर निरीक्षण किया जा रहा है।और जांच की जा रही है। तथा क्षेत्र में कच्ची शराब  अवैध शराब के बारे में अगर सूचना मिलती हैं तो उस पर कार्यवाही भी की जा रही है।क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.