
लखनऊ : चिनहट पुलिस ने दुष्कर्म,छेड़छाड़, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय कुमार पांडे ने बताया थाने पर दर्ज मुकदमे के संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद हलीम निवासी मल्हौर रोड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त बलात्कार के आरोप में फरार चल रहा था।