
सीतापुर : जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने बताया जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर द्वारा जनपद के प्रत्येक खण्ड विकास कार्यालय के प्रांगण में दिनांक 24.03.2021 को प्रातः 10.00 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले में हाईस्कूल इण्टर स्नातक तथा आई0टी0आई0 उत्र्तीण अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं एक फोटो सहित उक्त तिथि को रोजगार मेले में प्रतिभाग करें।
सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपने लागिन आई-डी से सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर प्रदर्शित कम्पनी का पूर्ण विवरण देखकर इच्छुक कम्पनी में आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। इसके लिए आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।