New Ad

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

0

बस्ती  : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत बुधवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सेन्टर आफ एक्सीलेंस फूटस बंजारिया बस्ती पर आयोजित किया गया जिसमें जनपद के 100 कृषक सम्मिलित हुए प्रशिक्षण में के0वी0के0 वैज्ञानिक डा0 प्रेम शंकर ने कृषकों को औद्यानिक फसलों की खेती एंव उसमें लगने वाली बिमारियों और उनके रोक थाम की जानकारी दी। औद्यानिक प्रयोग एंव प्रशिक्षण के वैज्ञानिक डा0 आर0वी0 सिंह ने बागवानी एवं वर्तमान समय में आम के पौधों पर लगने वाले कीटों के बारे में जागरूक करते हुए रोक थाम के उपाय बताये।

जैन इरीगेशन जलगांव के इंजीनियर श्री चन्द्रकांत पाण्डेय ने ड्रिप सिंचाई के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सेन्टर पर लगे ड्रिप सिस्टम एंव हाइटेक नर्सरी का भ्रमण कराया। संयुक्त निदेशक उद्यान डा0 अतुल कुमार सिंह ने स्प्रिंकलर सिंचाई एवं ड्रिप देते हुए सेंटर पर लगे प्रदर्शन आदि की जानकारी देते हुए कृषकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए सम्पूर्ण जानकारी दी। अन्त में पी०एम०के०एस०वाई० प्रभारी धर्मेन्द्र चैधरी पी०एम०के०एस०वाई० योजना में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही अनुदान की विस्तृत जानकारी दी लघु सीमान्त कृषकों को पी०एम०के०एस०वाई0 योजना में कृषकों को 90 प्रतिशत छूट तथा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत छूट उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री चैधरी द्वारा कृषकों को ट्रेंच विधि से गन्ना की खेती करने वाले कृषकों को ड्रिप सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया द्य प्रशिक्षण में विभागीय कर्मचारी पारस नाथ, राकेश वर्मा, मारकण्डेय यादव, अजमत अली, सुभाष मिश्रा, त्रिपुरारी प्रजापति, विनोद एंव प्रशांत चैधरी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.