खीरों रायबरेली ;आगामी पंचायत चुनाव को लेकर शासन प्रशासन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं । इसी सिलसिले में विकास क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय के सभागार में तहसीलदार लालगंज ऋचा सिंह के नेतृत्व में खीरों क्षेत्र के सभी बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
खीरों ब्लाक के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुये तहसीलदार ऋचा सिंह ने सभी बीएलओ को बताया कि वर्ष 2015 की मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण कर वर्ष 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सभी को नई मतदाता सूची तैयार करना है । इसके लिए सभी को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पुनरीक्षण का कार्य करना है । यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक चलेगा । 18 वर्ष की आयु पीउरी कर चुके युवाओं व युवतियों तथा बहुओं के नाम जरूर सम्मिलित करे । एक भी नाम छूटना नहीं चाहिए । इसके साथ ही मृतकों के नाम सूची से हटाकर और गलत नामों में संसोधन करने का कार्य भी इसी दौरान किया जाएगा । यह पुनरीक्षण का सारा काम आन लाइन ही किया जाएगा । अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर मतदाता का समस्त विवरण व उसके घर की फोटो डाउनलोड करनी होगी । पुनरीक्षण का कार्य करते समय वर्ष 2015 की मतदाता सूची के साथ गणना कार्ड आदि सभी आवश्यक अभिलेख भी अपने साथ रखना होगा । यह सारा कार्य सभी बीएलओ पूरी पारदर्शिता के साथ करेंगे
बिना किसी भेदभाव या किसी के दबाव में पुनरीक्षण का कार्य सभी को संपादित करना है । इस कार्य में आने वाली किसी भी कठिनाई के निवारण के लिए अपने क्षेत्रीय पर्यवेक्षक या अन्य अधिकारियों का सहयोग लेंगे । इस शिविर में सभी बीएलओ को बीडीओ खीरों के के सिंह ने भी आवश्यक जानकारी व दिशा निर्देश दिये । इस शिविर में खण्ड शिक्षाधिकारी रवी कुमार सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो इंद्रेश शुक्ला, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला आदि सहित कई अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल व सभी बीएलओ मौजूद थे ।