New Ad

एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

 

 

लालगंज/रायबरेली । खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं युवा कार्यक्रम के संगठन नेहरू युवा केंद्र रायबरेली के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह उत्सव के अंतर्गत विकासखंड लालगंज में शनिवार को आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से फिट रखकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है।

प्रतिभाग करने वाली टीमों में पूरे पुराना स्पोर्ट, जनता बाजार क्लब,  सैरापुर क्लब,अम्बरा पश्चिम  क्लब सहित लगभग 12 टीमों ने प्रतिभाग किया l फाइनल पूरे पुराना और सैरापुर के बीच खेला गया जिसमें सैरा पुर टीम विजयी रही।सभी युवाओं ने खेल भावना का परिचय दिया।जिससे कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधि एवं न्यायमंत्री गिरीश नारायण पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुशील राय रहे।

इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारी अम्बुज दीक्षित  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह,जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद गयास,  फौजदार सिंह, लालगंज के पूर्व चेयरमैन अनूप बाजपेयी, शिवसागर अग्निहोत्री, भैरव सिंह, नरेंद्र बाजपेयी, हरिशंकर दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार,पुलक दीक्षित उत्कर्ष त्रिवेदी, सुधीर त्रिवेदी दैनिक तरुणमित्र जिला ब्यूरो रायबरेली  सेवानिवृत्त अध्यापक रमेश चंद्र सहित अनेक गणमान्य सदस्य एवं हजारों दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन नेहरू युवा केंद्र रायबरेली के लालगंज विकासखंड के संजीव मिश्रा  के द्वारा किया गया।एवं उनका सहयोग प्रशांत दीक्षित,  अगम दीक्षित,सत्यम आदि ने किया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.