
रायबरेली : हरचंदपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राकेश सिंह के अनवरत चल रहे अखंड रामचरितमानस का 1018 पाठ पूर्ण होने पर सतांव के मां गौरा पार्वती मंदिर प्रांगण में एक हजार ब्राह्मणों को भोज कराया गया। विधानसभा के हजारों की संख्या में ब्राह्मण उपस्थित रहे। विधायक व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने समस्त ब्राह्मणों का चरण पखार कर उनको सम्मान व रीतिरिवाज़ों के साथ अंग वस्त्र,दक्षिणा और भोज करने के बाद आशीर्वाद प्राप्त किया। उपस्थित ब्राह्मणों का मानना है कि कार्यक्रम में यह हमारे क्षेत्र में पहली बार हुआ है ऐसा विधायक हमारे यहां कभी नहीं हुआ जो ब्राह्मणों के प्रति इतना आदर और सम्मान करता हो राजनीति से कोसों दूर भाईचारे की अलख जगाने वाले ऐसे विधायक को पाकर हम सब लोग सुख की अनुभूति करते है।