New Ad

एक एक वोट अत्यंत कीमती

राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

0

प्रयागराज। राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय, (संघटक‌, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज) की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्त्वावधान में आज &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221; का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रंजना त्रिपाठी ने मतदान का महत्त्व बताते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को मतदान करना आवश्यक है। चूंकि एक-एक वोट अत्यन्त कीमती होता है इसीलिए मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों, स्वयं सेविकाओं के साथ ही विधानसभा 2023 के चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग से आयी टीम के सदस्यों को भी मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलवायी।
टीम के सदस्यों दया श्रीवास्तव, शर्मिला त्रिपाठी, विजयलक्ष्मी, कविता तिवारी, शिल्पी मिश्रा, कन्हैयालाल, मनीष पांडे एवं संतोष श्रीवास्तव ने मोहल्ले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. रंजना त्रिपाठी, डॉ कौमुदी श्रीवास्तव (कार्यक्रम अधिकारी), डॉ नीलिमा सिंह, डॉ प्रताप बहादुर पटेल, डॉ अमितेन्द्र सिंह ,डॉ शमेनाज़, डॉ रेनू आनन्द, डॉ प्रियंका शर्मा तथा संदीप कुमार , स्वयंसेविकाएं तथा निर्वाचन आयोग की पूरी टीम उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.