
लखनऊ : उत्तर प्रदेेश की राजधानी में तेज रफ्तार के जूनून में भीषण सड़क हादसे और फिर मौत के दुखद नजारे जारी है। लखनऊ के थाना पीजीआई के शहीद पथ पर फ्लाईओवर के ऊपर अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक फिसल जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है
शुक्रवार सुबह अमौसी एयरपोर्ट की तरफ जा रहे दो युवक बाइक पर सवार होकर पीजीआई की तरफ जा रहे थे। तभी शहीद पथ पर फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। दो बाइक सवार युवक बाइक के फिसलने से दूर जा गिरे। वहीं एक युवक का सिर पुल की रेलिंग के साथ टकराने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गय
काफी देर तक दोनों घायलावस्था में वहीं पर पड़े रहे। कुछ देर बाद जब कुछ राहगीर उधर से गुजरे तो उन्होंने इसकी सूचना पलिस दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डाॅक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक एलडीए कॉलोनी के रहने वाले हैं