
Audio Player
प्रतापगढ़ : आजीविका अपनाने से ही मिलेगी गरीबी से मुक्ति।इसके लिए भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।विभिन्न ग्राम पंचायतों में नियुक्त आजीविका सखी ग्रामीण जनों के उन्नत एवं समृद्ध जीवन के लिए सार्थक प्रयास करेंगी। उक्त विचार पर्यावरण सेना प्रमुख एवं जिला संदर्भ व्यक्ति अजय क्रांतिकारी ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़ में चल रहे आजीविका सखी के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आजीविका सखियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त स्वतः रोजगार ओपी यादव के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरीबी को भगाने का एक बेहतर अभियान साबित हो रहा है।इसमें सभी के सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है। ब्लॉक मिशन मैनेजर शमीम और रवि तिवारी ने आजीविका सखियों को खेती से जुड़े और गैर कृषि में भी आजीविका अपनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया।
संस्थान प्राचार्य शिव प्रकाश का बीच बीच उत्साहवर्धक सहयोग प्राप्त होता रहा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रभारी भूपेंद्र सिंह और जेपी चौधरी प्रचार सहायक का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है।इस मौके पर सावित्री देवी, कल्पना विश्वकर्मा, प्रियंका मौर्या, कविता पटेल आदि लोग मौजूद रहे।