
अलीगढ़ : एसएसपी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन नार्को में रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मडराक क्षेत्र में आगरा रोड शाहपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान ट्रक में 510 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर दबोचे गए हैं। 50 लाख रुपये कीमत का गांजा उड़ीसा से काजू के छिलकों की बोरियों के बीच छिपाकर लाया जा रहा था। सटीक मुखबिरी पर पुलिस ने इसे पकड़ लिया। इस दौरान दो तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन नार्को के तहत टीमें लगातार मुखबिरी लगाए हुए हैं। इसी क्रम में मुखबिरी मिली कि आगरा रोड से ट्रक में तड़के गांजा आ रहा है। इस पर शाहपुर मोड़ पर चेकिंग शुरू कराई गई। इसी दौरान एक ट्रक में काजू के छिलके भरे पाए गए। जब गहराई से उसकी चेकिंग कराई तो बोरियों के बीच 510 किलो गांजा मिला।मौके से ट्रक ड्राइवर कन्हैया निवासी सारसौल व उसमें सवार तस्कर भूरा निवासी सारसौल, मुकेश निवासी जोगियान हाथरस जंक्शन पकड़े गए। उन्होंने पूछताछ में बताया कि गांजा गुन्नूपुर उड़ीसा से लाया गया है। सप्लाई उन्हें अलीगढ़ व हाथरस में देनी थी। थोक में इस माल की कीमत करीब 45 लाख और एजेंटों को फुटकर 50 से 55 लाख रुपये की है। एजेंट पुड़िया बनाकर सौ सौ रुपये में गांजे को बेचते।
तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले से माल लाते रहे हैं। उनका काम यहां के एजेंटों से ऑर्डर लेना और माल लाकर एजेंटों को देना होता है। बाजार में इसकी बिक्री एजेंट ही करते हैं। वे अलीगढ़ के अलावा, सासनी, हाथरस व आगरा तक सप्लाई देते रहे हैं। उन्होंने उन एजेंटों के नाम भी बताए हैं, जिन्हें वे सप्लाई देते हैं। पुलिस की टीमें अब उनके पीछे लग गई हैं। पूछताछ में यह भी बताया कि इस माल को लाते समय ट्रक के आगे एक कार में उनके दो अन्य सहयोगी चलते हैं। जो आगे पुलिस या अन्य किसी तरह की चेकिंग को देखते हुए चलते हैं और ड्राइवर व ट्रक में सवार साथियों को मोबाइल से जानकारी देकर आगे बढ़ने के लिए संकेत देते रहते हैं। चूंकि मडराक पर पुलिस ने अचानक चेकिंग शुरू कर दी। इसलिए यहां पकड़े गए।
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उनके इस रैकेट के सरगना आगे गाड़ी में चल रहे मोहित शर्मा उर्फ मोनू निवासी टीचर्स कालोनी सासनी हाथरस व कुलदीप शर्मा निवासी सारसौल बन्नादेवी हैं। वही एजेंटों से ऑर्डर लेने से लेकर उड़ीसा से माल मंगाने का पूरा कारोबार संभालते हैं। उड़ीसा में भी उन्हीं के पहले से संपर्क हैं। दोनों फरार हो गए हैं। बता दें कि सासनी वाले सरगना मोहित का नाम पुलिस के पास पहले से आ गया था। उसी के विषय में ये मुखबिरी मिली थी। इसके अलावा ट्रक मालिक अहमद शहीद निवासी नगला पटवारी क्वार्सी भी फरार है। अब पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है। अलीगढ़ ऑपरेशन नार्को के तहत सासनी गेट पुलिस ने लोधीपुरम सासनी गेट से कन्हैया निवासी सराय पीतांबर को नशीले पाउडर के साथ दबोचा है। ऑपरेशन नार्को के तहत मडराक क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस रैकेट को भी शराब कांड की तर्ज पर कड़ियां जोड़कर पकड़ा जाएगा। इसमें माल मंगाने वाले से लेकर खरीदकर बेचने वालों तक के नाम उगलवाए गए हैं। सभी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। कलानिधि नैथानी, एसएसपी