फतेहपुर: थाना बकेवर पुलिस अधीक्षक ने एक जन सुनवाई के दौरान सात शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण कराया। मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग से संबंधित है
थाना बकेवर में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जनसुनवाई की इस दौरान गोसाई खेड़ा, अकबराबाद, लाला बसिगरा गांव के निवासियों सहित सात लोगों ने शिकायती पत्र देकर अपनी समस्याएं बताई। जिनका पुलिस अधीक्षक ने त्वरित निस्तारण कराया। इस दौरान हिरईखेड़ा निवासी राजेश कुमार ने एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि भारतेंदु गुप्ता नाम का एक दवा विक्रेता उन्हें एजेंसी देने के लिए कहा था और उससे लगभग दस लाख रुपए एडवांस में ले लिया। जब दवाइयों की आपूर्ति नहीं की तो उन्होंने जब पैसे वापस मांगे तो दवा विक्रेता भारतेंदु गुप्ता ने उन्हें धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बकेवर अरविंद कुमार गौतम को तत्काल मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई करने का आदेश दिया। जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह मलिक, थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम, उपनिरीक्षक रितेश राय सहित बकेवर थाने के पुलिसकर्मी व सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
उपपुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सभी का निस्तारण कराते हुए धोखाधड़ी करने वाले भारतेन्दु गुप्ता नामक दवाबिक्रेता के खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने दवा बिक्रेता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए जाने का निर्देश दिया है।दवा बिक्रेता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जाएगी