ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक से आरोपी सचिव को हटाने को लिखा पत्र
त्रिलोकपुर बाराबंकी : भ्रष्टाचार मामले में दर्ज मुकदमे के नामजद आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ सीडीओ ने एक और पंचायत में शौचालय की रकम गबन करने की जांच के आदेश दिए है। उधर ब्लाक प्रमुख ने दस्तावेज में हेराफेरी करके सबूत मिटाने का गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को दूसरा पत्र लिख कर आरोपी सचिव को ब्लाक से हटाने की मांग की है
रामनगर ब्लाक की कई पंचायतों में तैनात सचिव अखिलेश दूबे को एडीओ पंचायत का प्रभार भी है
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि अपनी ऊंची राजनैतिक पकड़ की बदौलत बेखौफ होकर पंचायतों में भ्रस्टाचार किया जा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने बताया कि विकास के पैसों का बंदरबांट लगातार हो रहा है शिकायते हो रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर मुकदमा भी दर्ज हो रहा है लेकिन राजनैतिक सरंक्षण की वजह से प्रसाशन उसी ब्लाक में तैनाती को बेबस है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शेखपुर अल्लीपुर में गबन का मामला पकड़ में आने के बाद सचिव अखिलेश दुबे और प्रधान पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस बबात बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर सीडीओ ने डीडीओ और बीडीओ की सयुंक्त जांच समिति बनाकर कर जांच करने के आदेश दिए है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में जेई और एडीओ ऐजी से भी जांच कराई जा रही है।