New Ad

151 मीटर चुनरी व 251 कलश यात्रा का आयोजन

0

उरई (जालौन)। मां नव दुर्गा नगर सेवा समिति के तत्वावधान में 151 मीटर लंबी चुनरी एवं 251 भव्य कलश पद यात्रा निकाली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। नगर के सभी प्रमुख मंदिरों से होकर कलश यात्रा पैदल ही कामाख्या देवी मंदिर पहुंची। जहां माता को विधि विधान से चुनरी चढ़ाई गई। रास्ते में पद यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।
सोमवार को मां नव दुर्गा सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के बड़ी माता मंदिर परिसर से 151 मीटर लंबी चुनरी एवं 251 कलश पद यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बड़ी माता मंदिर से शुरू हुई चुनरी व कलश यात्रा में शामिल होने के लिए नगर से ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिला व पुरूष भक्त पहुंच गये। डीजे में बज रहे देवी गीतों की ध्वनि पर भक्त थिरकते हुए व मैया के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। यह यात्रा नगर के द्वारिकाधीश मंदिर, बड़ी माता, छोटी माता, नाना महाराज मंदिर, गोविंदेश्वर मंदिर से मां सरस्वती मंदिर, काली माता मंदिर, कोतवाली स्थित रक्षिकेश्वर मंदिर होते हुए कामांक्षा माता मंदिर पहाड़पुरा के लिए चली गई। 111 मीटर लम्बी चुनरी जिस मार्ग से निकली उसी मार्ग पर यातायात बंद हो गया और लोग श्रद्धापूर्वक माता के जयकारे लगाने लगे। युवाओं की इस पहल को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी। रास्ते में फूल बरसाकर जगह जगह पद यात्रा का स्वागत किया गया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। यात्रा के पहाड़पुरा पहुंचने पर विधि विधान से माता को चुनरी चढ़ाई गई। इसके बाद मंदिर परिसर में आयोजित हुए हवन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर श्यामजी गुप्ता, अनिल खकसीस, दीपक गुबरेले, पुष्पेंद्र सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, दीपक पाटकार, राजू छोले, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, शशिकांत द्विवेदी, रामशरण विश्वकर्मा, महेंद्र पाटकार मृदुल, अतुल हर्षे, गौरीश द्विवेदी, डॉ. आलोक गुर्जर, संजीव निरंजन, कबीर निरंजन विपुल दीक्षित, वैभव अग्रवाल, अरविंद गुप्ता (बीनू), विनय श्रीवास्तव, मोंटू मिश्रा, सत्यम राठौर, विजय वर्मा, नीरज तिवारी, रामजी पोरवाल, यखिल पटेल आदि मौजूद रहे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ उमेश पांडेय, कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी, एसएसआई आनंद सिंह, महिला चौकी प्रभारी रानी गुप्ता टीम के साथ डटे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.