New Ad

विश्व मानव तस्करी रोध दिवस के अवसर पर बाल तस्करी विषय पर व्यापक कार्यशाला जनजागरुकता व संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन

0
लखनऊ। विश्व मानव तस्करी रोध दिवस के अवसर पर मानव तस्करी/बाल तस्करी जैसे घिनौने कृत्य को रोकने हेतु जन-जागरुकता के उद्देश्य से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090), मुख्यालय के सभागार में एक कार्यशाला/जन-जागरुकता व संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा यूनिसेफ, लखनऊ विश्वविद्यालय, कारितास इण्डिया, प्लान इंटरनेशनल आदि संस्थाओं के सहयोग से आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेश के समस्त 78 कमिश्नेट/जनपदों के एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट्स के प्रभारी व कर्मचारीगण ऑनलाइन तथा विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों द्वारा आफलाइन प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में अनैतिक मानव तस्करी विरोधी दिवस के महत्व, उद्देश्य, इसके दुष्प्रभाव, बाल तस्करी के जोखिम में रह रहे बच्चों की पहचान, बचाव के उपाय व बाल सुरक्षित वातावरण निर्माण में बच्चों की भूमिका विषय पर तैयार की गयी लघु फिल्मों तथा पावर प्वाइण्ट प्रजेन्टेशन, 1090 के कर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन, कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों के साथ एक्टीविटी गेम व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से व्यापक जानकारी दी गयी।
गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा की गयी, इन्होने अपने उद्बोधन में मानव तस्करी विरोधी दिवस उसके महत्व तथा इसको रोकने हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयासों व जनजागरूकता व बचाव हेतु चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। प्रदेश के समस्त ए0एच0टी0यू0 प्रभारियों को मानव/बाल तस्करी रोकने हेतु अभियान चला कर इस अपराध में लिप्त संगठित गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए यूनिसेफ, लखनऊ विश्वविद्यालय, कारितास इण्डिया, प्लान इंटरनेशनल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीति द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री योगेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, श्रीमती सुजाता सिंह व सुश्री रूचिता चौधरी पुलिस अधीक्षक, श्री वीरेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक/स्टॉफ आफीसर कारितास इण्डिया के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अनिमेश विलियम, प्लान इण्डिया के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री उमेश कुमार गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण समन्वयक डा0 रमेश कुमार त्रिपाठी, यूनीसेफ की तरफ से श्री महर्षि अग्निहो़त्री तथा लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित 50 से अधिक बच्चों व महिला बाल सुरक्षा संगठन के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आफलाइन प्रतिभाग के साथ प्रदेश के समस्त 78 कमिश्नरेट/जनपदों के ए0एच0टी0यू0 प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन जुड़ कर प्रतिभाग किया गया। ऑनलाइन/ऑफलाइन कुल प्रतिभागियों की संख्या 200 से अधिक रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.