यूपी : लखनऊ में ऑल इंडिया शिया हुसैनी फंड की कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता हुसैन आज़म काज़मी ने की इस सभा में पाकिस्तान के शिया आलिम ए दीन मौलाना सैयद शहंशाह हुसैन नकवी को पाकिस्तान पुलिस द्वारा बिना किसी वजह के गिरफ्तार किए जाने की निंदा की गई।
सभा में महासचिव हसन मेहंदी ने कहा कि मौलाना शहंशाह हुसैन नकवी विश्व के शिया समुदाय के धर्मगुरु हैं किसी समुदाय के कहने पर उन्हें गिरफ्तार करना पाकिस्तान पुलिस के अमान भी व्यवहार को दर्शाता है।
सभा में पाकिस्तानी सरकार से मांग की गई कि मौलाना शहंशाह हुसैन नकवी को फौरन रिहा किया जाए।
यह जानकारी हुसैन जामिन ने दी।