
कौशांबी : एम.वी.कान्वेट स्कूल और कालेज ओसा कौशांबी मे जिला प्रतियोगिता का आज फाईनल परिणाम निम्न वत है बालिकाश वर्ग U14 में पहला स्थान हिमांशु मिश्र सरस्वती ज्ञान मंदिर दूसरा स्थान यस एन शिशु के नितिन दिवाकर तीसरा स्थान मयंक मनी त्रिपाठी चौथा स्थान एम .वी कान्वेंट के आयुष मित्रा पांचवां स्थान यस एन कुनाल अग्रहरी बालिका वर्ग पहला स्थान एम वी कान्वेंट की रिधी देवी दूसरा स्थान एम वी कान्वेंट स्कूल की प्रियांशी सिंह तीसरा स्थान आस्था विश्वकर्मा
सचिव ने बताया इस प्रतियोगिता के प्रथम दो खिलाड़ी गाजियाबाद में हो रही राज्य शतरंज चैंपियनशिप में कौशांबी का प्रतिनिधित्व करेगे पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधालय के प्रधानाचार्य के .डी सिंह द्वारा खिलाड़ीयों को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण समारोह में शतरंज संघ के सचिव राघवेन्द्र शुक्ल चीफ ,स्वाधा द्विवेदी, सैय्यद नौशीन, साहिल यादव,नीरज चोपड़ा,गगन, पुष्पराज अनमोल आदि मौजूद रहे