लखनऊ : देर रात जानकीपुरम थाने की पहुंची क्राइम टीम ने असलहे के दम पर एक अधिवक्ता के घर घुसकर की तोड़फोड़। गुडंबा थाना अंतर्गत एक अधिवक्ता के घर पहुंची क्राइम टीम ने घर में जमकर की तोड़फोड़ अधिवक्तास्कॉर्पियो गाड़ी मैं भी की तोड़-फोड़ गाड़ी के चारों टायर भी फाडे। 11 लाख 50 हजार रुपए लूटने व तोड़फोड़ व असलहे के दम पर जान से मारने का प्रयास। जानकीपुरम थाना क्षेत्र छोड़ गुडंबा थाना अंतर्गत स्थित अधिवक्ता के घर पर देर रात क्राइम टीम का जमकर तांडव।