आदित्यनाथ सरकार द्वारा किये जा रहे फ़र्ज़ी और दमनकारी मुकदमो के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे हमारे अधिवक्ता – सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आप
अवध बार ऐसोशियसन के पूर्व उपाध्यक्ष जय कृष्ण शुक्ल, पूर्व असिसटेंट सॉलिसिटर जनरल आर पी शुक्ल और सुलतानपुर बार ऐसोशियसन के पूर्व सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहतरीन काम किया है। साथ ही दिल्ली के अधिवक्ताओं के हितो को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने कई कल्याणकारी फैसले भी लिए है| बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ने 50 से ज्यादा वरिष्ठ अधिवक्ताओ को पार्टी की सदयस्ता दिलाने के दौरान ये बातें कही
उन्होंने कहा की केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के वकीलों घरेलु बिजली की सुविधा दी जा रही है, उत्तर में कॉमर्शियल बिजली अधिवक्ताओं को दी जाती है। दिल्ली में चेंबर में इ्स्तेमाल के लिेए वकीलों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जा रही है। इसके साथ दिल्ली को वकीलों को दिल्ली सरकार 5 लाख रूपये तक मेडिकल बीमा मुहैया करा रही है, तथा 10 लाख रूपये तक लाइफ इश्योंरेंस दी जा रही है।
पार्टी के इसी लोकप्रिय और कल्याणकारी मॉडल से प्रभावित होकर अवध बार ऐसोशियसन के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व असिसटेंट सॉलिसिटर जनरल आर पी शुक्ल और सुलतानपुर बार ऐसोशियसन के पूर्व सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ट अधिवक्ताओ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सबका स्वागत करते हुए कहा की इनके आने से हमारे परिवार को जरुरी कानूनी बल मिलेगा। इस मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और पार्टी महा सचिव विनय पटेल मौजूद रहे।
उन्होंने कहा जिस तरीके से प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आदित्यनाथ की पुलिस फर्जी मुकदमें दायर कर रही है उसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों हुई राज्य कार्यकारणी की बैठक के दौरान फैसला लिया गया था कि उत्तर प्रदेश में ज़िले से लेकर प्रदेश स्तर तक अधिवक्ता संगठन का निर्माण किया जायेगा। यह अधिवक्ता संगठन पार्टी के कार्यकर्ताओं के पक्ष में केस लड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा हम उम्मीद दिलाते है कि उत्तर प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी को मौका मिला तो प्रदेश के वकील व आम जनता को दिल्ली की तरह यहां भी सारी सुविधाएं उपलब्ध करायेगें अवध बार ऐसोशियसन के पूर्व उपाध्यक्ष जयकृष्ण शुक्ला प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह औऱ मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने जो नीतियां दिल्ली के अधिवक्ता के हित में बनाई है वहीं नीतियां व सुविधायें प्रदेश सरकार लागू कराने के लिेए हम सभी आंदोलन करेंगे।