New Ad

भय मुक्त हो समाज ऐसा होगा हमारा प्रयास: थाना अध्यक्ष

0

रायबरेली :  2001 बैच के इंस्पेक्टर की पोस्ट में पुलिस प्रशासन में अपनी सेवा दे रहे। राकेश कुमार यादव वाराणसी के रहने वाले जिन्होंने डीह थाने की कमान को संभाला क्षेत्र की तमाम समस्याओं और अपराध पर चर्चा करते हुए ने कहा कि डीह थाना क्षेत्र अमेठी बॉर्डर से लगा हुआ है। इसकी वजह से यहां की जिम्मेदारी भी बड़ी है। लेकिन मैं यहां की जनता को यह विश्वास दिलाता हूं। जब तक मैं यहां सेवाकाल में रहूंगा तब तक अपराध और अपराधियों पर हमारा शिकंजा पूरी तरीके से प्रभावी रहेगा और हम किसी तरह से अपराध को बढ़ने नहीं देंगे। जन सामान्य जीवन का एक माहौल बिल्कुल सहज और सरल होगा। फरियादियों और पीड़ितों को मिलने के लिए किसी बिचौलिए को लाने की जरूरत नही है। वह सीधे हम तक पहुंच कर अपनी समस्या को रख सकते हैं। बगैर लाग लपेट के कार्यवाही करना हमारी जिम्मेदारी हम पूर्ण करेंगे। वही बात करते हुए राकेश कुमार यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने हमारी जिम्मेदारियों को देखते हुए थाने की कमान दिया है,और यह भरोसा ना तो अधिकारियों का टूटेगा और ना जनता का ही टूटेगा।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यहां की भौगोलिक स्थिति और जनता से मिलकर तमाम यहां की समस्या को हम अपने तरीके समझ कर, यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चुस्त और दुरुस्त बनाएंगे बाहर से आकर यहां अपराध करने वालों पर प्रशासन द्वारा अंकुश लगाया जाएगा।ताकि ऐसे अपराधी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना का अंजाम ना दे सके। इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव ने कहा पूरी इमानदारी और तन्मयता के साथ हम अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही दोनों तय करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.