
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशानुसार परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 2 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में शामिल उ0नि0 रानी गुप्ता प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र, नसीम खांन,डॉ0 विनोद पाठक, उर्मिला यादव, म0का0 प्रियंका आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
परिवार परामर्श केन्द्र पर आये मामलों में से दो मामलों में आपसी सुलह समझौता हो गया।जिनमें पहले मामले में वादी श्रीमती शिवांगी पुत्री कैलाश निवासी ग्राम कोड़ा किर्राही थाना सिरसा कलार जनपद जालौन प्रतिवादी बृजेश पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम कुंवरपुरा थाना जालौन जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,दूसरे मामले में वादी श्रीमती संगीता पुत्री शिवराम निवासी ग्राम चकगहपुरा थाना सिरसाकलार जनपद जालौन प्रतिवादी धीरज सिंह पुत्र बलवान सिंह निवासी ग्राम बिरिया खुर्द थाना जालौन जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया ।