New Ad

दूषित पेयजल से ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप

0
पुरवा : बीते दो वर्षों से इण्डिया मार्का हैंडपाईप के दूषित पानी व बालू देने से परिजनों के संक्रमित बीमारियों से लड़ने का आरोप पीड़ितों ने लगाया है। एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगर के मोहल्ला चंदीगढ़ी निवासी राहुल, जगजीवन, संजय, अवनीश व छेदी लाल के मुताबिक राहुल पुत्र जगजीवन के दरवाजे बीते दो वर्षों से बालू व दूषित पानी देने से इण्डिया मार्का हैंडपाईप रिबोर के लायक है। इस बाबत बीते 5 अगस्त, 13 अक्टूबर व 15 नवम्बर 20 को शिकायत बाद भी अधिशाषी अधिकारी द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी।जिससे दूषित पानी पीने से पीड़ित व उनके परिवारीजन संक्रमित बीमारियों से लड़ने को विवश हैं। एसडीएम राजेश प्रसाद ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ईओ केएन पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र ही रिबोर कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.