New Ad

मिशन भुगतान को लेकर बैठक बांदा में होने वाले कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

 तहसील पदाधिकारी का किया गठन

0

बबेरु/बाँदा। बबेरू कस्बे के एक मैरिज हाल पर मिशन भुगतान को लेकर पल्स इंडिया लिमिटेड सहारा इंडिया लिमिटेड कंपनी व अन्य कंपनियों में भाषा धन वापस कराने व आवेदन करने को लेकर बैठक की गई बैठक में बांदा पर 16 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा वही बबेरू में तहसील पदाधिकारियों का गठन किया गया।
मामला बबेरू कस्बे के कमासिन रोड स्थित मां मढ़ी दाई मैरिज हॉल का है। जहां पर पल्स व सहारा इंडिया के निवेशकों का मिशन भुगतान को लेकर बैठक संपन्न की गई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति एवं अशोक प्रधान रहे, वही बैठक में बर्ड्स एक्ट के तहत भुगतान को लेकर सभी निवेशकों का पैसा वापस कैसे मिले, इस पर बर्ड्स एक्ट 2019 अनियमित जमा पाबंदी अधिनियम 2019 व यूपीपी आईडी एक्ट 2016 बनाया गया है, जिसमें 180 दिन में भुगतान की गारंटी है। इसी को लेकर बैठक की गई, की किस तरह आवेदन कर के हम अपना भुगतान करा सकते हैं, वही बैठक में बांदा में 16 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तप जप संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद जी कार्यक्रम पर पहुंचेंगे, जिसमें ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को लेकर बांदा जी आई सी मैदान पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। क्योंकि सहारा इंडिया पल्स इंडिया लिमिटेड व अन्य कंपनियों में फंसा निवेशकों का भुगतान कराए जाने को लेकर बबेरू तहसील के पदाधिकारियों का गठन भी किया गया है। जिसमें अध्यक्ष केशव प्रसाद प्रजापति, उपाध्यक्ष कमल सिरोही, कोषाध्यक्ष हरिशंकर साहू, सचिव राजकरण यादव,महामंत्री राजकुमार यादव, संगठन मंत्री तेज प्रकाश महासचिव कमलेश गुप्ता, मुख्य सलाहकार राजेंद्र प्रसाद अवस्थी को घोषित किया गया। वही इस बैठक पर लगभग आधा सैकड़ा एजेंट निवेशक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.