कानपुर : बिठूर के मंधना चौकी के बाहर कूड़े के ढेर से आग लगने से रेलवे ट्रैक के किनारे दो वर्ष से खड़ी एक्सीडेंट की दो गाड़ियां आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई। चौकी इंचार्ज की सूचना के दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी ने आग में काबू पाया।
मंधना चौकी के बाहर रेलवे ट्रैक के किनारे कूड़े के ढेर और झाड़ियों के बीच एक स्कार्पियो और एक मारुति कार को खड़ी करा दी गई थी। दोनों गाड़ी एक्सीडेंट में दाखिल थी। अचानक रविवार को दोपहर डेढ़ बजे आग सुलगते हुए गाड़ियों में पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि आग बढ़ते.बढ़ते रेलवे ट्रैक की तरफ बढ़ गई लेकिन किसी ने आग बुझाने की भी जहमत नहीं उठाई। सूचना के दो घंटे बाद शिवराजपुर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची,तब आग पर काबू पाया गया। आग लगने के 15 मिनट पहले डीजल-पेट्रोल भरी एक मालगाड़ी निकल चुकी थी। यदि उसी समय आती तो बड़ा हादसा हो सकता था । मंधना चौकी प्रभारी मतीन खान ने बताया कि शार्ट सर्किट से कूड़े के ढेर से आग लगी है और गाड़ियों तक पहुंच गई। जिससे दोनों गाड़ियां जल गई हैं। तस्करा डलवाया गया है।