New Ad

ओवरलोड ईंटा भरा ट्रैक्टर ट्राला पुलिया में धंसा, हादसा बचा

एक माह पहले ही हुई थी पुलिया की मरम्मत, डाले गये थे पत्थर

0

जहांगीराबाद (सीतापुर) । बिसवां से ट्रैक्टर ट्राली में ओवरलोड ईंटा भरकर जहांगीराबाद कस्बे के अन्दर ईंटा उतारने जा रहे ट्राला का पहिया जैसे ही गांव के बीच रास्ते पर बनी पुलिया पर पहुंची कि अचानक पत्थर टूट गया और पहिया पुलिया में धंस गया। जिससे ट्राली एक ओर झुक गयी और पास में ही बने मकान का पिलर भी टूट गया। गनीमत रही कि उस समय कोई पुलिया पर नहीं निकल रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ईंटा भरी ट्राली के धंसने से कस्बे का मुख्य रास्ता अवरूद्ध हो गया। जिसे जेसीबी मशीन (हाइड्रा) मंगवा कर ट्राली को सीधा कर पुलिया से बाहर निकलवाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ने बताया कि अभी हाल ही में मजबूत सरिया सीमेंट व मौरंग आदि डालकर लगभग 60 हजार रुपयों की लागत से पुलिया पर सात पत्थर पथवाकर डाले थे। लेकिन कस्बे के अन्दर लगभग 6000 से अधिक ईंटा लादकर लगातार ट्रैक्टर ट्राली निकलती रहती हैं। जिससे यह पत्थर टूट गया है। ऐसी ओवर लोड ईंटा भरी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रोक लगाये जाने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.