
चित्र परिचय-टूटी पुलिया। लोक भारती।
बिसवां/सीतापुर। बिसवां से ट्रैक्टर ट्राली में रानी ब्रिक फील्ड से ओवरलोड ईंटा भरकर जहांगीराबाद कस्बे के अन्दर ईंटा उतारने जा रहे ट्राली का पहिया जैसे ही गांव के बीच रास्ते पर बनी पुलिया पर पहुंची कि अचानक पत्थर टूट गया और पहिया पुलिया में धंस गयी जिससे ट्राली एक ओर झुक गयी जिससे पास में ही बने अतीकुर्रहमान के मकान का पिलर भी टूट गया।गनीमत रही कि उस समय इस खम्भे के सामने स्थित डेयरी की दुकान में कोई नहीं था और कोई पुलिया पर भी नहीं निकल रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ईंटा भरी ट्राली के धंसने से कस्बे का मुख्य रास्ता अवरूद्ध हो गया जिसे जे.सी.बी. मशीन (हाइड्रा) मंगवा कर ट्राली को सीधा कर पुलिया से बाहर निकलवाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ने बताया कि अभी हाल ही में मजबूत सरिया सीमेंट व मौरंग आदि डालकर लगभग 60 हजार रुपयों की लागत से पुलिया पर सात पत्थर पथवाकर डाले गये थे लेकिन कस्बे के अन्दर लगभग 6000 से अधिक ईंटा लादकर लगातार ट्रैक्टर ट्राली निकलती रहती हैं, जिससे यह पत्थर टूट गया है।ऐसी ओवर लोड ईंटा भरी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रोक लगाये जाने की आवश्यकता है।