New Ad

पंकज गुप्ता श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा का किया गया शुभारम्भ,मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुये सांसद साक्षी महराज

0

 

उन्नाव : पूरे हिन्दुस्तान भर में पहली विधान सभा है उन्नाव सदर जहां पचास वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है इसके लिए सदर विधायक पंकज गुप्ता को बहुत बहुत साधुवाद,उक्त विचार पौराणिक स्थल जानकी कुंड परियर प्रांगण में आयोजित पंकज गुप्ता श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद हरि स्वरूप साक्षी महराज ने व्यक्त किए,सांसद साक्षी महराज ने कहा कि यह यात्रा का क्रम अनवरत जारी रहेगा ऐसा सदर विधायक ने कहा है इसके लिए हम सब उनके साथ हैं

 

 

उन्होने उपस्थित विधायकों से इस पुण्य कार्य में सहयोग करने की अपील की,उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार ने अपने माता पिता को तीर्थाटन कराया था यहां सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा अपने क्षेत्र की समस्त जनता को तीर्थाटन कराने का संकल्प लिया है इस पुनीत कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है आपको बताते चलें कि आदि कवि महर्षि बाल्मीकि की धरती से पंकज गुप्ता श्रवण कुमार तीर्थ यात्रा का मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद साक्षी महराज द्वारा शुभारंभ किया गया,तो मौजूद हजारों के जनसमुदाय की करतल ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो उठा,हम बात कर रहे हैं सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल की। जिसका शुभारंभ जनपद के अति पौराणिक स्थल जानकी कुण्ड मंदिर परिसर से किया गया,सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा पूरे प्रदेश में एक अनूठी पहल शुरू करते हुए पूरी तरह निःशुल्क, यहां तक रहने और खाने के प्रबंधन के साथ अयोध्या धाम तक अनवरत धार्मिक सेवा यात्रा की शुरुआत की। इसके पूर्व मंच पर बड़ा माला पहनाकर नगर अध्यक्ष सुशील तिवारी,मंडल अध्यक्ष अमित त्रिपाठी,सुरेंद्र जायसवाल,आदित्य त्रिपाठी, प्रमोद सिंह पवन,प्रदीप सिंह चैहान, अभय प्रताप सिंह उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विधायक गणों का जोरदार स्वागत किया।

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरवा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि अपनी धर्म संस्कृति को जानना अति आवश्यक है भगवान प्रभु श्रीराम हम सब के आराध्य उनके जन्मस्थली का दर्शन करना और भी बड़े सौभाग्य की बात है और यह सब सदर विधायक पंकज गुप्ता के प्रयासों से आप सबके लिए अति सुलभ हो गया है इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर ने कहा कि पंकज गुप्ता श्रवण कुमार यात्रा वास्तव में पूरे भारत देश में एक मिसाल के रूप में है अपनी जनता को माता पिता की तरह तीर्थाटन कराना अत्यंत ही पुण्य का उत्तम कार्य है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं कार्यक्रम में मौजूद बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने लोगों को बधाई देते हुए पंकज गुप्ता के इस सराहनीय कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की,

 

 

उन्होंने कहा कि आप सब प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली जाकर उनके विषय में जाने और प्रभु श्री राम के दर्शन कर पुण्य प्राप्त करें साथ ही सदर विधायक पंकज गुप्ता को इस अनोखी पहल के लिए आशीर्वाद भी दें,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्रीराम की प्रेरणा से पंकज गुप्ता श्रवण कुमार यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है हमारी विधान सभा की जनता का आशीष सदैव हम पर बना रहा है यह उसी का परिणाम है कि 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को तीर्थाटन कराने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ,उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को प्रणाम करते हुए कहा कि जितना विकास इस कम समय में भाजपा सरकार ने किया है वह 70 सालों में नहीं हो सका था

 

 

उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि पौराणिक स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए 80 यात्रियों का प्रथम जत्था आज रवाना हो रहा है उन्होंने कहा कि यह क्रम अनवरत चलता रहेगा। हर तीसरे दिन 80 यात्री प्रभु श्री राम के दर्शन हेतु जाते रहेंगे,ऐसा मेरा प्रयास है। जिसे आज साकार रूप प्रदान किया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत ने भी सदर विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हैं कि आपको ऐसा नेता मिला है,जो अपनी जनता को परिवार मानता है उन्होंने कहा कि आप सब प्रभु श्री राम के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें इस कार्य के लिए उन्होंने सदर विधायक पंकज गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से भजन लाल निषाद प्रधान बहरौला,राम सजीवन पाल प्रधान परियर,गुड्डू लाला, विनोद निषाद प्रधान देवी पुरवा,अंकुर प्रधान सदमपुर,राम बाबू लोधी,दीन दयाल लोधी,विमल द्विवेदी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन अनुराग अवस्थी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.