संसद परिसर में गुरुवार को बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के बीच धक्का-मुक्की का विवाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. प्रताप सारंगी संसद के प्रवेश द्वार पर चोटिल हो गए, जिसके बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया था. अब समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव राहुल के बचाव में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने राहुल गांधी के साथ धक्का मुक्की की थी
सत्ता पक्ष की कोशिश राहुल गांधी विवाद को लाकर चीजों को भटकाने की है. उधर, रामगोपाल यादव ने भी कहा कि राहुल गांधी ऐसा काम कर ही नहीं सकते, बीजेपी उन्हें फंसा रही है. पूर्णिय के सांसद पप्पू यादव ने एक दिन पहले कहा था कि जब यह वाक्या हुआ तब राहुल गांधी अंदर थे. मैं उन्हें बुलाकर लाया. सारा कुछ सीसीटीवी फुटेज में है, जांच कर लो. राहुल गांधी जी ने जिस नजदीक से नेहरू, महात्मा गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री और पटेल को महसूस किया है. उस व्यक्ति से आप तुम कहने की भी उम्मीद मत कीजि
राम मनोहर अस्पताल के एमएस अजय शुक्ला संसद ने के बाहर अंबेडकर विवाद के दौरान घायल हुए दोनों सांसदों के हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि दोनों सांसदों की तबीयत में सुधार है. बीपी कंट्रोल में है. सारंगी जी को हार्ट की प्राब्लम पहले से है, उसको लेकर आब्जरवेशन पर हैं.. जबकि राजपूत जी से सर में दर्द है. मेडिकल जांच में पता चला की सारंगी जी का कट डीप था, उसमें स्टिच लगाने पड़े. फिलहाल आज उन्हें आईसीयू में आब्जरवेशन में रखा जाएगा.