New Ad

केजीएमयू में पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों ने की हड़ताल मरीज़ बेहाल

0

लखनऊ : केजीएमयू में पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी। इसकी वजह से मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। ओपीडी में इलाज के लिए आए मरीज बेहाल रहे। मरीज कर्मचारियों से इलाज के लिए मिन्नतें करते रहे। पर, कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा।

पीजीआई के समान वेतन और कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर केजीएमयू कर्मचारी परिषद के आवाहन पर हड़ताल शुरू हुई। सबसे पहले कर्मचारी ओपीडी में पहुंच। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को काम से रोक दिया। मरीज बेहाल रहे। मरीजों को डॉक्टर की सलाह नहीं मिल पाई। खून की जांच ठप रही। रेडियोलोजी संबंधी जांच में भी ठप रही। रायबरेली निवासी कालीदास ने बताया कि पेट में दर्द की वजह से अस्पताल पहुंचे थे।

कर्मचारियों ने पर्चा नहीं बनने दिया इसी तरह खून की जांच के लिए पहुंचे ठाकुरगंज निवासी हारून को भी लौटा दिया गया हरदोई के नितिन भारद्वाज से भी को भी इलाज नहीं मिल सका कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने कहा कि 5 साल से हम लोग मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शासन प्रशासन के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। इससे हम लोगों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.