पुरवा उन्नाव : उच्च प्राथमिक विद्यालय अभूषा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये डॉ0अशोक दुबे(प्रान्त प्रचार प्रमुख आरएसएस) ने कहा कि भारत की संस्कृति में प्राचीन काल से ही नारियो का महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है परन्तु वर्तमान में लैंगिक भेद, दहेज प्रथा, पर्दा प्रथा, लड़कियों को शिक्षा से दूर रखने आदि कुप्रथा कारण समाज मे नारियों के प्रति अनेक हिंसक घटनायें प्रतिदिन होती हैं।
डॉ0 दुबे ने कहा कि महिलाओं का सम्मान बढे उन्हें बराबरी का हक मिले इसका निदान मात्र सरकारों की नियम कानून बनाने मात्र से सम्भव नही है। इसके लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा और इसकी शुरुआत खुद से अपने परिवार से ही करनी होगी। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत रेनु गुप्ता ने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में नारियो ने नये नए कीर्तिमान स्थापित किया है। तमाम संघर्षो के बाद महिलाओं के हक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की घोषण गवाह है कि महिलाओं के हक में बहुत कुछ किया जाना अभी भी बाकी है।