New Ad

शरीर में 10 लाख का सोना छिपा कर लाया यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

0 202

 

Audio Player

लखनऊ : शरीर में 10 लाख 44 हजार 110 रुपए का सोना छिपा कर लाया यात्री पकड़ा गया। एयरपोर्ट कस्टम ने इस यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है यह सफलता डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम को मिली है।

उन्होंने बताया कि यात्री दुबई से आया था। शाम को आई फ्लाई दुबई की उड़ान संख्या एफजेड 8395 से आए इस यात्री के पास से 198.500 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जब यात्री विमान से उतरे तो कस्टम के एसीएस एपी सिंह, सुमन देवी, विमल श्रीवास्तव, एसीओ कपूर सिंह, आयातुल्ला खां और गौरव जांच के लिए मौजूद थे।

चेहरे पर घबराहट से पुख्ता हुआ शक

यात्री के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। उसकी चाल ढाल भी अजीबो गरीब थी। ऐसे में उसको दो बार स्कैनर के सामने से गुजारा गया। स्कैनर की छवि में साफ हो गया कि यात्री ने सोने को अपने शरीर में छिपा रखा है। इसके बाद पूछताछ में यात्री ने सच बता दिया। उसने सोने को एक स्टिक के आकार में ढलवाया। उसके बाद उसे पीले सैलो टेप में लपेटकर कमर के नीचे छिपा दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.