New Ad

जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग में बर्षों से वाहनों के जाम से यात्री परेशान

0

 

उरई (जालौन) हमीरपुर सहित सैकड़ों गांवो की ओर जाने वाले जोल्हूपुर – कदौरा रोड पर कई साल से निर्माणाधीन पुल जो कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण अभी तक नही बना है जिस कारण जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग में लगातार लगने वाले जाम के कारण वाहन आपरेटर तथा यात्रियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है इनकी इस परेशानी को किसी जिम्मेदारो को कोई लेना देना नही है जबकि जाम में फस कर कई बाहन क्षतिग्रस्त हो जाते है इसके बाद कहासुनी शुरू होने के बाद जमकर जूतमपैजार पर आकर खत्म हो जाती है ये सिस्टम रोज रोज चलता रहता है प्राप्त जानकारी के अनुसार जोल्हूपुर मोड़ से कदौरा हमीरपुर इटौरा,राठ , लमसर ,धमना, बरही, तिरही ,जयराम पुर, गुलोली सहित सेकड़ो गांवो के लिए रेलवे क्रॉसिंग होते हुए फोर लेन सड़क में वाहनों का संचालन होता है। रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर सेतु निगम के द्वारा पांच साल पहले ओवरब्रिज तथा भूमिगत सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। ठेकेदार कंपनियों तथा कार्यदायी संस्था की हीला हवाली के कारण दो वर्षों तक कार्य ठप्प रहा। कार्यदायी संस्था के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के नीचे सर्वे अंडरग्राउंड सेतु वनाया गया है उसमें घुटनो से ऊपर पानी भरा रहता है फलस्वरूप अंडर ग्राउंड पुल उपयोगिता के वाहर हो चुका है। पिछले दिनों से कार्यदायी संस्था ने फिर से रुका हुआ ओवरब्रिज का काम शुरू किया था लेकिन वाहनों के निकलने के लिए कोई व्यवस्था नही कराई गई। रोड में मशीन तथा मैटेरियल का जमाव होने से मार्ग सकरा हो गया है इधर रेलवे ट्रैक में बार बार मालगाड़ी तथा यात्री ट्रेनों की बजह से क्रॉसिंग के फाटक बंद हो जाते है। फलस्वरूप जाम के कारण लंबी लंबी कतारें लग जाती है। यदि किसी भी दिन एक घंटे के दौरान ट्रेन निकलने से तीन वार रेलवे क्रोसिंग का फाटक बंद हुआ फलस्वरूप गाड़िया की लंबी लम्बी कतारे लगने से सवारियों विलविला उठी ये सिस्टम बराबर चल रहा है पर यात्रियों तथा बाहन ऑपरेटरों की इस समस्या से किसी जिम्मेदार को कोई लेना देना नही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.