New Ad

जटिल सर्जरी कर बचाई मरीज की जान क्लिपिंग के जरिए सिर की फटी नस का इलाज किया

0

लखनऊ : कोरोना काल में जहां कई अस्तपतालों ने मरीजों को लेकर कई सुविधाएं उपलब्ध कराई वहीं डालीगंज स्थित ईडन अस्पताल ने अल्ट्रा मार्डन टेक्नोलॉजी से मरीजों का इलाज किया है। जिसको लेकर वह प्रदेश में एक प्रतिष्ठिïत अस्पतालों में शामिल हो गया है। ईडन अस्पताल के ब्यूरो सर्जरीज के कंसलटेंट डॉ अनुज त्रिपाठी ने बताया कि 22 वर्षीय युवती के सिर की फटी हुई नस का इलाज किया गया। मरीज ल बे समय से दिमाग की बीमारी से ग्रसित थी। त्रिपाठी ने कहा कि क्लीपिंग को लेकर समाज में बहुत सारे मिथक हैं जिससे लोग डर जाते हैं जबकि क्लीपिंग पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं निदेशक एवं चिकित्सा सेवा डॉ मो0 फैसल ने कहा कि यह एक जटिल सर्जरी है

जिसमें कुशल डॉक्टरों की टीम की आवश्यकता होती है बल्कि शल्य चिकित्सा के बाद उत्कृष्ठï देखभाल और क्रिटिकल केयर की आवश्यकता होती है। एमडी शेख दानिश, शफ़ी अहमद ने कहा कि हमें बेहद गर्व है कि हमारी टीम जटिल बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज कर रही है। मरीजों को एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। चिकित्सालय तकनीकी से लैस कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।डॉ अनुज, डॉ सुमित, डॉ फैजल, डॉ विकास,दानिश सहित पूरी टीम को जीवित सर्जरी के लिए बधाई देता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.