New Ad

पैट्रियॉट इंटर कॉलेज ने दस माह से नहीं दिया शिक्षकों को वेतन

0

 

उन्नाव : लॉकडाउन में बंदी के बाद कुछ स्कूलों ने शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है जबकि शुल्क की वसूली नहीं होने का हवाला देते हुए कुछ विद्यालयों ने वेतन में 30 से 50 फीसदी कमी कर दी है इसे लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों में रोष है,शहर के कृष्णा नगर स्थित पैट्रियॉट इंटर कॉलेज का प्रबंध तंत्र शिक्षकों के शोषण पर उतारु है प्रधानाचार्या गीता मिश्रा पर तो मानो सीएम व डीएम के निर्देशों का कोई असर ही नहीं है विद्यालय प्रबंध तंत्र ने अधिकांश शिक्षकों का दस माह का वेतन रोक रखा है ऐसे में स्कूल में काम करने वाले शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई

 

कई स्कूल ऐसे हैं जो यह कहते हैं कि संकट की इस घड़ी में मानवता के नाते वे किसी का वेतन नहीं रोकेंगे लेकिन पैट्रियॉट इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या का कहना है कि जब रतन टाटा ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर दी तो वे वेतन क्यों दें,शिक्षकों की प्रार्थना है किसी भी शैक्षिक संस्था के प्रबंधकों का यही दायित्व है कि वे संकट की इस घड़ी में स्कूल का संचालन सही तरीके से करें और वेतन का भुगतान करें जिससे उनकी रोजी रोटी चल सके वेतन न मिलने पर शिक्षकों ने सीएम से न्याय की गुहार लगाने की बात कही

Leave A Reply

Your email address will not be published.