New Ad

आसन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

0

बहराइच : जनपद की गंगा जमुनी परम्परा को कायम रखते हुये पूर्व त्यौहारों की भांति आसन्न त्यौहारों ईद इत्यादि को भी मिसाली भाई चारे के साथ मनाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अलविदा व ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहराइच जनपद अमन चैन के लिये सदैव से मशहूर रहा है। इस परम्परा को कायम रखते हुए आगामी अलविदा व ईद का त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। उन्होंने बताया कि ईद-उल-फितर के त्यौहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग के साथ-साथ साफ-सफाई, बिजली-पानी आदि का बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किया जायेगा। बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व समिति के सदस्य लड्डन नेता के भाई के निधन पर 02 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन की अधिसूचना प्रभावी होने के कारण सभी लोग आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए हंसी-खुशी त्यौहार मनाएं। डीएम ने बैठक के माध्यम से सभी से अपील की कि चुनाव प्रचार के लिए किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग कदापि न करें। बैठक के दौरान नगर निकायों के ई.ओ. व डीपीआरओ को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों, आने जाने के मार्गों की समुचित सफाई तथा छुट्टा जानवरों के विचरण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्यौहार के मद्देनज़र निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। सीएमओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को फागिंग, एण्टीलार्वा के छिड़काव के सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी की गयी गाईडलाइन की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हाल के दिनों में आमजनमानस के सहयोग से त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न होने पर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया है। डॉ. चन्द्र ने बैठक के माध्यम से आमजनमानस से अपील की कि कोविड के प्रति लापरवाह न रहें बल्कि सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।
एसपी श्री वर्मा ने कहा कि आप सभी समाज के जिम्मेदार व्यक्ति हैं, आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। विगत वर्षों में जनपद में सभी त्यौहार शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि समाज के जिम्मेदार लोगों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। इस परम्परा को कायम रखते हुये अलविदा व ईद-उल-फितर त्यौहार पर भी विगत त्यौहारों की भांति आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। ईद-उल-फितर के अवसर पर पूर्व त्यौहारों से बेहतर से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की जायेगी। सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों में जहां अलविदा व ईद की नमाज होगी वहां पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक के दौरान डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, मुतवव्ली ईदगाह इशरत महमूद खा, रूमी मियां, दीपक प्रकाश सोनी उर्फ दाऊजी, जफर उल्ला खॉ ‘बन्टी’, मौलाना खालिद, पूर्व चेयरमैन नानपारा अब्दुल मोईद खां, परशुराम कुशवाहा, मनोज गुप्ता, श्रीमती निशा शर्मा, लड्डन नेता, डिम्पल जैन, शमशाद अहमद एडवोकेट, बृजमोहन मातनहेलिया सहित अन्य गणमान्यजनों द्वारा आसन्न त्यौहारों के अवसर पर समुचित साफ-सफाई, विद्युत, जल आपूर्ति, प्रकाश, फागिंग आदि का पुख्ता प्रबन्ध किये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने केन्द्रीय होली समिति के अध्यक्ष दीपक सोनी ‘दाऊजी‘ के सौजन्य से मिष्ठान का आनन्द लिया तथा एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, एसडीएम महसी राकेश कुमार मौर्या व मिहींपुरवा (मोतीपुर) के संजय प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, पयागपुर के आनन्द राय, नानपारा राहुल पाण्डेय, महसी के जे.पी. त्रिपाठी, कमाण्डेण्ट होमगार्ड नवोदित सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.