New Ad

चंद खास लोगों के बीच ही हो जाती है गोहन थाना मे पीस कमेटी की बैठक!

0
 संभ्रांत जनों को पीस कमेटी की बैठक की नहीं दी जाती है सूचना!
 उरई (जालौन) योगी सरकार का सख्त आदेश है कि विभिन्न पर्वों पर व समय-समय पर पीस कमेटी का आयोजन किया जाए और पीस कमेटी बैठक की सूचना व्रहद स्तर पर प्रत्येक ग्राम में दी जाए ताकि अधिकांश लोग आकर पीस कमेटी में सम्मिलित हो! परंतु जिला जालौन के गोहन थाना में पीस कमेटी का आयोजन कुछ खास लोगों के बीच में ही हो जाता है! आसपास ग्राम के संभ्रांत जनों को इसकी सूचना तक प्राप्त नहीं होती है! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अनुरोध पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार जी ने निर्देश दिया था कि प्रत्येक थाना प्रभारी माह के तीसरे शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बैठक कर जन समस्याओं के बारे में जानकारी लें! परंतु गोहन थाना में किसी भी शुक्रवार को ऐसी कोई भी बैठक का आयोजन नहीं किया गया! पीस कमेटी की बैठक कुछ चंद खास लोगों के बीच में ही हो जाती है! बर्तमान थाना प्रभारी महेश कुमार ने जन समस्याओं के मुद्दे उठाने वाले पत्रकारों से भी दूरी बना रखी है, जबकि योगी सरकार पत्रकारों को पुलिस और जनता के बीच की कड़ी मानती है! गांवो के कुछ ऐसे संभ्रांत लोग भी हैं जो कि पीस कमेटी के आयोजन पर निश्चित तौर पर प्रतिभाग करते रहे हैं परंतु इस समय जब उन्हें इस कमेटी में ना तो बुलाया जाता है ना इसकी सूचना दी जाती है तो दबे मन से वह लोग सरकार को कोसते नजर आते हैं!
Leave A Reply

Your email address will not be published.