New Ad

ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र को चांदी की शिला भेंट करते आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के लोग

0 155

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के दलितों की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा से रविवार को मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कारसेवक पुरम में राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला भेंटकर भगवान राम को दलित आस्था का केंद्र बताया।

 

कारसेवक पुरम में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि भगवान राम सत्य, प्रेम, मर्यादा और सेवा के आदर्श हैं। उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश का दलित राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में डॉ. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट चांदी की शिला भेंटकर राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया है। राम मंदिर निर्माण से देश में सौहार्दपूर्ण संदेश गया है। हाशिए का समाज राम मंदिर निर्माण से उत्साहित है।

 

आदिवासियों, गिरिवासियों और वंचित वर्गों को प्रथम सम्मान देने का काम मर्यादा पुरुषोत्तम ने ही किया। उन्हें मुख्य समाज से जोड़ने का भी अवसर दिया। यही वजह है कि भगवान श्रीराम देश के 131 करोड़ लोगों के दिलों में हैं। प्रभु श्रीराम का मंदिर अब अयोध्या में तैयार हो रहा है। भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्रीराम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्रतिबद्धता के लिए आंबेडकर महासभा ट्रस्ट प्रदेश के दलितों की ओर से उनका कोटि-कोटि अभिनन्दन करता है।

 

चांदी की शिला भेंट करने के दौरान डॉ. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के मंत्री अमरनाथ प्रजापति, दिलीप राय बलवानी, सर्वेश पाटिल, वीरेंद्र विक्रम सुमन, घनश्याम बेनकर, कामता प्रसाद, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार, अरुणांचल गांधी, सुरेश चंद्रा, विजय कुमार सिंह और हनुमान धारिया भी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.