New Ad

प्रदेष की जनता कर रही त्राहि त्राहि: अजय गौतम

0

ब्रह्मदेव मंदिर निकली कलष यात्रा

निंदूरा, बाराबंकी : विकास खंड क्षेत्र के जानीनगर स्थित प्रसिद्ध ब्रह्मदेव मंदिर में रविवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत सप्ताह के कथावाचक द्वारिका सिंह यादव सहित स्थानीय महिलाएं, पुरुषों व बच्चों ने शामिल होकर भगवान की महिमा का गुणगान किया। श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा स्थल से निकाली गई कलश यात्रा धन्नाग तीर्थ सरोवर पहुंची। वहां से पवित्र कलशों में सरोवर का जल भरा गया और कलशों को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह स्थल पर स्थापित किया गया। कथा सप्ताह के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी गई, जिसमें सर्व समाज कल्याण व हर तरफ शांति की प्रार्थना की गई। हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देने के लिए स्थानीय श्रीमद् भागवत सप्ताह के आयोजकों, सामाजिक सदस्यों ने अपनी श्रद्धा की आहुति डाली। वहीं कथावाचक द्वारिका सिंह यादव ने संगत को सत्य कथाओं का ज्ञान देने के साथ उनकी अहमियत भी समझाई।

उन्होंने कहा कि जिस गांव पंचायत में श्रीमद्भगवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है उसके कण-कण में पवित्रता आ जाती है। जहां तक कथा के ज्ञान के प्रसार की आवाज जाती है वहां का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। वहीं जो लोग इन कथा का ज्ञान प्राप्त करते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है। कथा के ज्ञान से इंसान के मन को शांति मिलती है और मन में पैदा होने वाले दूषित विचारों का अंत हो जाता है। उन्होंने संगत से कथा का पूरा ज्ञान प्राप्त करने की पेशकश की और अपने भविष्य के मार्ग को साफ रखने की सलाह दी। इस मौके पर यज्ञाचार्य  कल्याण स्नेह, आचार्य बनवारी लाल, आचार्य संजय कुमार्, पूर्व ग्राम प्रधान अशोक यादव, संदीप कुमार, अरविंद ललित कुमार राजवंशी, सोनू, बलराम ,नंदलाल ,भगवती, मुरारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.